
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – वैसे तो जिले में लगातार धान उपार्जन केन्द्रों की जांच चल रहीं है जहा एक एक करके हजारों क्विंटल धान की कमी का मामला सामने आता जा रहा है अब तक 5 समितियों की जांच कर चूका विभाग और 6वी समिती का भी आया मामला सामने जहा अब तक की सबसे बङा घोटाला है आंकड़े अन्य समितियों से सबसे ज्यादा है और दोगना नही चौगुना है अपको बता दे विगत दिनों पीछे जिला कलेक्टर के निर्देश पर सहकारिता, खाद्य, एपेक्स बैक विभाग की सयुक्त टीम लगातार जांच कर रही थी और जांच टीम बोहराबहाल उपार्जन केन्द्र की जांच किया गया भौतिक सत्यापन में कई अन्यमित्ता पाई गईं जिसमे धान की कमी 5071 क्विंटल धान की कमी पाई गईं जिसकी अगर मूल्य निकाला जाए डेढ़ करोड़ से ऊपर की राशि बनती है जांच के बाद अब एफआईआर की तैयारी में जुट गई विभाग अब देखना होगा की किन किन पर मामला पंजीबद्ध होता है फिलहाल समिती अब भी कमी को पुरा करने की तैयारी मे जुटी है लेकिन आखिर जिले में लगातार एक एक करके कई समितियों पर धान का ब़डा घोटाला सामने आता जा रहा है ये बहुत ही चिंताजनक विषय है क्योंकि जिले में कुल 86 उपार्जन केन्द्र है छोटे बड़े करके अब ऐसे में महज आधे दर्जन उपार्जन केन्द्रों की जांच की गई अभी तो कई दर्जन समिती बचे है जबकि यह सिर्फ एक ब्लाक का है अब तक सिर्फ सारंगढ़ में ही जांच चल रहीं जबकि बरमकेला और बिलाईगढ़ में अब तक जांच नही हुआ और हुआ है तो बिलाईगढ़ की महज एक समिति पर अगर पूरे जिले की जांच सघन तरीके से की जाए तो ब़डा महाघोटाला सामने आने के संकेत है

More Stories
सारंगढ़ नगर पालिका में ठेकेदारों ने की लबित भुगतान की मांग
भोथली मे मनाया सुशासन तिहार, समाधान पेटी में डाल रहे समस्या पत्र
ग्राम पंचायत कोतमरा,कटेली में मनाया गया सुशासन तिहार