November 21, 2024

मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से हो रहा है छत्तीसगढ़ में चहुंमुखी विकास: चूड़ामणि पटेल

खबर शेयर करें

जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल बाघे के बयान पर पलटवार कर कहा अपनी सरकार में जिन्होंने पांच साल तक गरीबों के 18 लाख आवास को रोके रखा वो किस मुंह से आवास की बात कर रहे हैं?

बरमकेला – जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पारा भी बढ़ता ही चला जा रहा है।लिहाजा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जमके लगाएं जा रहे हैं!
रायगढ़ विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति में सोशल मीडिया व हाई-टेक प्रभारी एवं सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल बाघे के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा और कहा है कि चुनाव में हार सामने देख और जनता जनार्दन द्वारा बार-बार नकारे जाने से बौखला गए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के बदौलत आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है और इसका लाभ राज्य के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है‌।


सुशासन के महज तीन महीने में मोदी की सभी गारंटी पूरे हो रहे हैं चूंकि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पहली केबिनेट बैठक में 18 लाख गरीब परिवार के आवास को स्वीकृति देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था और आज गांव-गांव में पक्का आवास बनते हुए देख सकते हैं वहीं शेष बचे हुए प्रधानमंत्री आवास आचार संहिता के पश्चात् बनने शुरू हो जायेंगे।12 लाख किसानों को दो साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये डाले जा रहे हैं। कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 24 लाख 72 हजार किसानों को धान के अंतर राशि 13320 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। 3100 रूपए में धान खरीद के पश्चात् सर्वाधिक मूल्य देने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है हमारा छत्तीसगढ़। कर्मचारियों के डीए में 4% बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

आवास

चूड़ामणि पटेल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में राज्यांश ना देकर पांच साल तक गरीबों के 18 लाख पक्का मकान को बनने नहीं दिया था। गरीबों का 18 लाख आवास छीनकर कांग्रेस ने बड़ा पाप किया था और उसका फल उन्हें विधानसभा चुनाव में मिल चुका है।