November 22, 2024

बागबाहरा में छात्र-छात्राओं की जाति प्रमाण-पत्र के लिए दिशा निर्देश दिए

खबर शेयर करें

बागबाहरा(गोपाल लहरिया)

सतनामी समाज के निवेदन करने पर अनुविभागीय अधिकारी ने बागबाहरा के सभा गृह में विगत दिनों(8.5.2024)को जनपद पंचायत बागबाहरा के सभा गृह में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया की प्रगति को लेकर विकासखंड के समस्त प्राचार्यो एवम संकुल समन्वयकों का अनुविभागीय अधिकारी (रा.)सृष्टि चन्द्राकर द्वारा समीक्षा बैठक लिया गया एसडीएम सृष्टि चंद्राकर ने विद्यालय व संकुल वार अभी तक बन चुके और बनाने के लिए लंबित जाति प्रमाण पत्र की जानकारी ली जिसमें लंबित प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले समीक्षा बैठक के पहले निराकरण करने के निर्देश दिए गए l
जिन आवेदनों को बनाने में कठिनाई हो रही है उन्हे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर पूर्ण करने के निर्देश दियें और उन्होंने छूटे हुए बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश सभी प्राचार्यो संकुल समन्वयकों व शिक्षकों को दिए है समीक्षा बैठक में गूगल शीट के माध्यम से अनुविभाग के प्रत्येक विद्यालयों के लक्ष्य व उपलब्धि का वन टू वन समीक्षा किया गया।
उक्त बैठक में एसडीएम सृष्टि चंद्राकर ने कहा कि नए शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सभी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य सुनिश्चित की जाए,जिससे बच्चों को छात्रवृत्ति और अन्य शासकीय कार्यो में असुविधा न हो l एसडीएम ने राजस्व व शिक्षा विभाग को समन्वय कर प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश सभी संकुल प्रभारियों व समन्वयकों को दिए है।
इस दौरान बैठक में बागबाहरा तहसीलदार लीलाधर कंवर,विकास खण्ड स्रोत समन्वयक के आर टण्डन,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामता मन्ना डे व बंटी पटेल उपस्थित रहे