सारंगढ़। योगेश कुर्रे (खबर निरीक्षण)– जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा ने जमकर घोटालों को लेकर हाहाकार मचाया कोल घोटाला ,चावल घोटाला,शराब घोटाला जैसे कई मुद्दों को लेकर सदन से सड़क की लड़ाई लड़ा था और चुनावी मैदान में तो भ्रष्टचार ,घोटाला,जैसे कई मुद्दों को लेकर लगातार जनता के बीच बाते रखी और कई तरह की नारा स्लोगन से कांग्रेस पर निशाना साधा करते थे जिनमे प्रमुख थे आग लगी है आग भाग भूपेश भाग,बहुत हुआ भ्रष्टचार अबकी बार भाजपा सरकार जैसे कई नारो सहित पूर्व प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर नारो गूंजता रहा । अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज हो गया लेकिन जिस घोटालों को लेकर पिछली सरकार की पछाड़ कर सत्ता में आई कही ऐसा ना हो भाजपा की साय सरकार के ऊपर घोटालो के आरोप लव जाए ,सूरजगढ़ का पुल चिक चिक कर कह रहा जहा प्रतिदिन लाखो रूपये की अवैध वसूली हो रही आखिर कौन है इसका जिम्मेदार ? किनके संरक्षण में चल रहा प्रतिदिन लाखो की वसूली ?साय सरकार की छबि धूमिल करने की हो सकती है मंशा ?
सूरजगढ़ पुल नाका बना अवैध वसूली का गढ़
आपको बता दे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया ब्लाक से महज 8 से 10 किलो मीटर दूर स्थित सूरजगढ़ पुल से आप सब भली भाती परिचित है जहा पूल पार करते ही वसूली का ओ अड्डा पहुच जायेगे जहा रोज लाखो की अवैध कमाई ठेकेदार और उनके कर्मचारी कर रहे आपको बता दे पुल के समीप नाका बना हुआ है जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित किया गया है जहा पथ कर वसूला जा रहा है जहा नियम तो कुछ और कह रहा लेकिन चल कुछ और रहा है जिसमे1. प्राइवेट कार, जीप, पीकप जैसे गाड़ियों के लिए 20 रुपया शुक्ल, ।
2.टैम्पू , टैक्सी,मिनीबस जैसे गाड़ियों से 40 रूपये, ।
3.खाली ट्रक भरी बस/खाली से 60 रूपये,4.ट्रैक लोडेड से 80 तो वही मल्टी एक्शल ट्रेलर गाड़ियों से 100 रूपये लेना है एक बकायदा निर्देश के रूप में जनहित में बोर्ड लगा हुआ है उसके बाद भी नाका पर ठेकेदार अपनी मन मर्जी चलाकर शासन के निर्देश नीति को दरकिनार कर मनचाहा पैसा वसूल कर रहे है जहा आज देखा गया की छोटी बड़ी गाड़ियों का कतार लगा हुआ था जहा दर्जनों ट्रक चालक से जानकरी मिला की 100 रूपये की पर्ची पर 400 रूपये लिया जा रहा यहां तक की वाहन चालकों ने यह भी बताया कि अगर बिना पर्ची का जाना है तो 300 रुपया देकर गाड़ी नाका से पार हो जायेगी अब जरा सोचिए की किस लेवल का धांधली सूरजगढ़ पुल के नाम पर पथ कर वसूली जारी है
सिर्फ रजिस्टर में दर्ज आखिर क्या है खेला ?
आपको बता दे विगत दिनों पीछे इसी नाका में 100 रुपया की राशिद काटी जाती थी लेकिन आज 300 से 400 की वसूली किया जा रहा है जबकि पहले भी 100 रूपये की पर्ची थी ट्रक के लिए आज भी वही 100 रूपये की पर्ची है लेकिन उसी 100 की पर्ची पर 200 से 300 रुपिया अधिक लिया जा रहा अगर पर्ची चाहिए तो 400 देना होगा और उसमे भी आपको 4 पर्ची दिया जायेगा जबकि सूचना बोर्ड में साफ लिखा है कृपया टोल नाके पर एक ही पर्ची का भुगतान करे तो आखिर चार पर्ची कैसे दिया जा रहा कही ऐसा तो नहीं की एक पर्ची शासन को दिखाने का और बाकी 3 पर्ची ठेकेदार अपनी जेब में डालने का खेला तो नहीं चल रहा ?
एक रुपया का भ्रष्टाचार नही होगा – ओपी चौधरी
चुनावी दौर में सुना था की ओपी चौधरी जब विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा में चुनाव लड़ रहे थे तो जगह जगह मंच में सम्बोधन करते थे एक रुपया का भ्रष्टाचार नही चलेगा किसी प्रकार का कोई घूसखोरी और अवैध कार्य नही होगा जिस तरफ से सूरजगढ़ पुल पथ कर के टेंडर जारी हुआ और ठेकेदार द्वारा पथ कर वसूली हो रहा है बिल्कुल शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क अवैध वसूली किया जा रहा है टेंडर कब जारी हुआ यह भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है? वाहनों से अतिरिक्त लाखों रुपया का अवैध उगाही करने पर रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी क्या कार्यवाही करते है ये भी देखने वाली बात होगी ?
More Stories
आखिर क्यों नही मिला 7 महीने से 14 छात्रावास के रसोइया को वेतन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में डाकमत से मतदान प्रारंभ
क्या मेला को लेकर जबर्दस्त विरोध झेल रहे पार्टी में संजीवनी फूंक पाएंगे दीपक बैज